महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का आर्थिक अद्ययन

Duration – 1 Days
Date – 25 Oct 2014
End Date – 25 Oct 2014
Venue -NEW DELHI

निश्चित रूप से मनरेगा केवल ग्रामीण रोजगार के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है बल्कि इसने ग्रामीणों की सामाजिक- आर्थिक स्थिति को सुधारने का मौका भी प्रदान किया है।

वर्ष 2006 में इस कार्यक्रम की शुरूआत से अब तक सीधे ग्रामीण कामगार परिवारों को मजदूरी भुगतान के रूप में 1,63,754.41 करोड़ रूपए की राशि वितरित की गई है। 1,657.45 करोड़ श्रम दिवसों के रोजगार का सृजन हुआ है।

  • वर्ष 2008 से हर वर्ष औसतन 5 करोड़ ग्रामीण परिवारों को मजदूरी रोजगार प्राप् हुआ है।
  • 31 मार्च, 2014 तक अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की भागीदारी 48 प्रतिशत रही है। कुल सृजित श्रम दिवसों में महिलाओं के श्रम दिवस 48 प्रतिशत रहे हैं।
  • महिलाओं की यह भागीदारी इस अधिनियम में यथापेक्षित 33 प्रतिशत की अनिवार्य सीमा से काफी अधिक है।
  • इस कार्यक्रम की शुरूआत से अब तक इस अधिनियम के अंतर्गत 260 लाख कार्य शुरू किए गए हैं। इस कार्यक्रम की शुरूआत से प्रति श्रम दिवस औसत मजदूरी 81 प्रतिशत बढ़ी है। अधिसूचित मजदूरी दरें मेघालय में न्यूनतम 153 रूपए से हरियाणा में अधिकतम 236 रूपए तक हैं।
  • त्‍वरित और पारदर्शी संचालन सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रानिक निधि निगरानी प्रणाली (ईएफएमएस) और इलेक्ट्रानिक मस्टर प्रबंधन प्रणाली (ईएमएमएस) शुरू की गई है।
  • इनके अतिरिक् कामगारों के खातों में आधार समर्थित प्रत्यक्ष इलेक्ट्रानिक अंतरण में बैंकों और बिजनेस कारेस्पेंडेंटों(बी.सी.) के बीच कार्य संचालन का प्रावधान भी है।




 
NEWS/EVENTS
India Policy Changes: Challenges and Opportunities - Part 2
Date : 16 Nov 2025
Duration : 1 hrs
Fee :  8500
Role of Modern technology like AI and ML in Day to day Activityies
Date : 28 Nov 2025
Duration : 1 hrs
Fee :  9500
Read More
  • Basic Level computer courses for Economical poor House wife (2nd Batch)

  • Child Computer literacy

  • Advance workshop on research methods, spss & research paper writing

  • Comprehensive Career & Counseling Programme